प्रिंसिपल को लिफ्ट देने के बहाने अगवा किया, टार्चर कर एटीएम छीना और फेंक दिया सड़क पर
आजमगढ़ के लाटघाट इंटरमीडिएट कालेज के प्रिंसिपल दीनानाथ राय को बुधवार की देर शाम लिफ्ट देकर कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया।
बदमाशों ने रास्ते में उन्हें टार्चर कर उनका सामान लूट लिया और उनके दो एटीएम कार्ड लेकर उनका कोड नम्बर भी जान लिया। बदमाशों ने प्रिंसिपल को बेहोश कर गगहा क्षेत्र में फेंक दिया और आजमगढ़ लौटकर उनके एटीएम कार्ड से कई बार में तकरीबन एक लाख रुपये निकाल लिए। इधर गुरुवार की सुबह दौड़ लगा रहे छात्रों ने प्रिंसिपल के ही मोबाइल से उनके परिचित को फोन किया। परिवारीजनों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।
सर्वोदय किसान इंटरमीडिएट कालेज में शिक्षक रहे दीनानाथ राय वर्तमान समय में आजमगढ़ जिले के लाटघाट स्थित इंटरमीडिएट कालेज में प्रिंसिपल हैं। वह प्रतिदिन शाम को लाटघाट से बस पकड़कर कौड़ीराम चले आते हैं और सुबह बस से ही कालेज जाते हैं। बुधवार की शाम वह कालेज से अपने बाबू के साथ लाटघाट चौराहे पर पहुंचे। वह बस पकड़ने ही जा रहे थे कि एक कार उनके नजदीक आकर रुकी। कार में चालक समेत तीन युवक सवार थे। कार चालक ने कुशीनगर का रास्ता पूछा। प्रिंसिपल ने बताया कि कौड़ीराम के रास्ते जाएंगे। चालक ने हां कहा और पूछा कि आप कहां जाएंगे। दीनानाथ रायने बताया कि कौड़ीराम तो उसके साथी ने तुरंत दरवाजा खोल दिया और उन्हें अंदर बुला लिया। प्रिंसिपल के कार में बैठ जाने के बाद उनके कालेज के बाबू चले गए।
गुरुवार की सुबह ही बाबू ने दीनानाथ राय के मोबाइल पर फोन किया। घंटी बजी लेकिन रिसीव नहीं हुई। बाबू ने कई बार फोन किया लेकिन काल रिसीव नहीं हुई तो उन्होंने प्रिंसिपल साहब के परिवारीजनों को फोन किया और बताया कि बुधवार की शाम वह कौड़ीराम के लिए निकले थे। अब उनका फोन नहीं उठा रहा है।
परिवारीजनों ने बताया कि वह बुधवार को घर आए ही नहीं। इसके बाद हर कोई परेशान हो गया। बाबू ने आजमगढ़ के जिला विद्यालय निरीक्षक को सूचना दी और किसी तरह परीक्षा शुरू कराई। इधर गगहा क्षेत्र के कुछ युवक सड़क पर दौड़ लगा रहे थे। उन्होंने सड़क के किनारे एक व्यक्ति को बेहोश पड़े देखा। उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठे। युवकों ने उन्हीं का मोबाइल लेकर अंतिम बार आए मोबाइल नम्बर पर फोन किया। बाबू ने फोन उठाया तो युवकों ने पूरी बात बताई। युवकों से पता लेकर बाबू अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल की तरफ चल पड़े। बाबू ने इस बीच प्रिंसिपल के परिवारीजनों को बताया। सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे और प्रिंसिपल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।