मकानों को तोड़ने में मनमानी की शिकायत पर कमिश्‍नर ने लिया ये एक्‍शन

मकानों को तोड़ने में मनमानी की शिकायत पर कमिश्‍नर ने लिया ये एक्‍शन


महराजगंज से गुजरे एनएच 730 हाइवे के चौड़ीकरण के दौरान मुख्य चौराहे पर मकानों को तोड़ने में मनमानी की शिकायत की जांच करने के लिए गुरुवार को शासन के निर्देश पर बस्ती के कमिश्नर अनिल कुमार सागर महराजगंज पहुंचे। 


दो घंटे तक लोक निर्माण के अतिथिगृह में डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार, एडीएम, एसडीएम व एनएच के अधिकारियों के साथ हाइवे निर्माण के दौरान प्रशासनिक कार्रवाई पर पूछताछ की। वहां से सक्सेना चौराहे पर पहुंचे, जहां के मनोज कुमार टिबड़ेवाल ने मनमानी की शिकायत की है। कमिश्नर ने राजस्व विभाग से अपने सामने सड़क की चौड़ाई की माप कराई। इसके बाद शिकायकर्ता की बात सुनी।


शिकायतकर्ता मनोज टिबड़ेवाल ने बताया कि एनएचएआई व प्रशासनिक अधिकारियों ने राजस्व रिकार्ड के मुताबिक सड़क की जमीन की जांच कराकर निशान लगवाया था। उस समय उनके घर के अंदर बीच सड़क से आठ मीटर तक निशान लगा था। बीच सड़क से एक तरफ केवल 16 मीटर ही मकान तोड़ना था। लेकिन अधिकारियों ने 20 मीटर तक उनके दो मंजिल के मकान को बुल्डोलर लगवा कर तोड़ दिया। सामने किसी का मकान नहीं तोड़ा गया। आरोप लगाया कि प्रशासन ने टारगेट बनाकर मकान को ध्वस्त करवा दिया।


चौराहे पर संकरी सड़क की आगे बढ़ती गई है चौड़ाई
लोक निर्माण विभाग के अतिथिगृह में दो घंटा तक प्रशासनिक अफसरों के साथ शिकायत से जुड़ी बिन्दुओं पर बस्ती के कमिश्नर ने गहन जांच-पड़ताल की। डीएम, एडीएम, एनएचएआई के अफसरों से पूछताछ की। उसके बाद मुख्य चौराहे पर पहुंचे बस्ती के कमिश्नर ने अपने सामने राजस्व कर्मियों से जरीब से सड़क की माप कराई। रिकार्ड के मुताबिक फरेंदा रोड पर जैसे-जैसे सड़क कोतवाली तक बढ़ती गई है, वैसे-वैसे सड़क की चौड़ाई भी बढ़ती गई। सरकारी भूमि के दस्तावेज को राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बस्ती के कमिश्नर को दिखाया। 


सवालों के बौछार पर अफसरों ने साधी चुप्पी, कमिश्नर ने सुनी बात 
एनएच 730 हाइवे चौड़ीकरण में मकानों के ध्वस्तीकरण में कायदे कानून की अनदेखी करने पर कमिश्नर के सामने लोगों ने सवालों की झड़ी लगा दी। इस दौरान एडीएम, एसडीएम व एनएच के अधिकारी चुप्पी साधे रहे। पर कमिश्नर ने लोगों की बात पूरी संजीदगी से सुनी। पूछा कि आप लोग चाहते क्या हैं? शिकायतकर्ता मनोज ने कहा कि संबंधित अफसरों के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए, जिससे लोगों को न्याय मिले। कुछ लोगों ने मुआवजा की मांग उठाई। आसपास के अभिषेक श्रीवास्तव, शैल जायसवाल, रतन लाल गुप्ता की भी बात कमिश्नर से शालीनता से सुनी। केवल इतना कहा कि लैंड रिकार्ड के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।