राममंदिर के साथ ही रामराज्य की स्थापना करनी होगा: प्रवीण तोगड़िया

राममंदिर के साथ ही रामराज्य की स्थापना करनी होगा: प्रवीण तोगड़िया


अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि रामंमंदिर के साथ रामराज्य की स्थापना करना होगा। अब इसके लिए ही संघर्ष होगा। वे रविवार को भटनी के बहादुर यादव पी जी कॉलेज में अन्तर्राष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद तथा राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से आयोजित हिन्दू रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि देश में पहली बार टूटे हुए मंदिर का दुबारा निर्माण होने जा रहा है लेकिन केवल राममंदिर के निर्माण से देश में बदलाव संभव नहीं है। देश में बदलाव के लिए जरुरी है जनसंख्या नियंत्रण तथा रामराज्य की स्थापना। जिस देश में किसान भूखे आत्महत्या कर रहे हों, युवा बेरोजगार घूम रहे हों वहां के मंदिर में श्रीराम आराम से नहीं रह सकते हैं। 


देश में राममंदिर निर्माण की तरह ही व्यवस्था परिवर्तन के लिए गांव तथा हर परिवार से आवाज उठाने का प्रयास करना होगा। इस देश की नीतियों को बदलने का समय भी आ गया है। देश के मुट्ठी पर धनवान लोग रोज और अधिक धनवान हो रहे हैं तथा गरीब और ज्यादा गरीब।तोगड़िया ने कहा कि नागरिकता संसोधन कानून देश की 70 वर्ष की सरकारों के विफलता का सर्टिफिकेट है, क्योंकि नेहरु तथा लियाकत समझौते के बाद भी इस देश की सरकारों ने पाकिस्तान में हो रहे हिन्दू परिवारों के अत्याचारों पर मौन साधे रखा था।  


हिन्दू रक्षा निधि कार्यक्रम के दौरान विकास जायसवाल, धनंजय सिंह, सोमेश्वर, रवि वर्मा आदि ने संस्थापक डॉ प्रवीण तोगड़िया को क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की ओर से एकत्र धन समर्पित किया।