बस्‍ती जेल के बैरक में कौन पहुंचाता था मोबाइल, हुआ ये खुलासा

बस्‍ती जेल के बैरक में कौन पहुंचाता था मोबाइल, हुआ ये खुलासा











बस्‍ती जिला कारागार में तलाशी के दौरान एक बैरक में छिपाकर रखी गई मोबाइल बरामद हुई। इसके अंदर सिम कार्ड भी मिला है। जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी ने अज्ञात कैदी के खिलाफ 42 व 45 की उपधारा 12 कैदी अधिनियम 1894 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।


पुलिस मोबाइल में प्रयोग हो रहे सिम की मदद से इसे प्रयोग करने वाले बंदी के बारे में पता लगाने में जुटी है। जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि तलाशी के दौरान बैरक नंबर नौ से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। 


मोबाइल का प्रयोग कौन कर रहा था, इसका पता नहीं चल सका है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बंदी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच जेल चौकी प्रभारी रविन्द्रनाथ शर्मा को सौंपी है। 














  •  

  •  

  •  

  •