2.28 लाख बच्चों को पिलाई गई पोलियो रोधी खुराक
नए साल में भी पोलियो उन्मूलन अभियान जारी है। रविवार से विधिवत पल्स-पोलियो अभियान की शुरुआत हुई। इस अभियान में करीब सात लाख बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य है। पहले दिन दो लाख 28 हजार बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई।
इस अभियान का उद्घाटन महिला अस्पताल से सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने किया। सीएमओ ने बताया कि जिले के 8.63 लाख घरों के 6.88 लाख बच्चों को 27 जनवरी तक पोलियो रोधी दवा पिलानी है। पहले दिन 2159 बूथों पर दवा पिलाई गई। 20 जनवरी से 24 जनवरी तक टीम घर-घर जाकर दवा पिलाएगी, जबकि 27 जनवरी को बी-टीम का भ्रमण होगा जो छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाएगी।
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. आईवी विश्वकर्मा, विश्व स्वास्थ्य संगठन से जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. संदीप पाटिल, रीजनल अधिकारी डॉ. देवी गोस्वामी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय देवकुलियार, इपीडेमियोलॉजिस्ट डॉ. एसके द्विवेद्वी, एआरओ केपी शुक्ला, यूनिसेफ से रीजनल अधिकारी मनोज श्रीवास्तव, डीएमसी गवासुद्दीन और नीलम यादव, यूएनडीपी से राजीव रंजन, पवन सिंह, कमलेश, दिलीप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।